Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर के सात सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार की सुबह से कोविड-19 के लिए सैंपलिंग की शुरुआत होगी। मतलब, अब लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इन सरकारी अस्पतालों में जाकर अपना सैंपल देकर जांच करवा सकते हैं। गुरुवार की देर रात यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 अभियान के प्रभारी और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने दी है।
ग्रेटर नोएडा के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया, अब हम सरकारी अस्पतालों में नमूना लेना शुरू करेंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा मिलेगी। शुक्रवार की सुबह से इन अस्पतालों में सैंपलिंग शुरू हो जाएगी। अभी तक जिले में केवल 2 सरकारी और 2 प्राइवेट अस्पतालों में ही कोविड-19 का टेस्ट करवाया जा सकता था। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उसके साथ ही प्रशासन ने सैंपल कलेक्शन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बड़ी बात यह है कि इन सातों सरकारी अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्रों के अलावा दादरी, दनकौर व जेवर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सुविधा मिलने लगेगी। दादरी, दनकौर और जेवर के सामुदायिक केंद्रों में भी सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। यह सभी शुक्रवार की सुबह से काम करना शुरू कर देंगे।
इन अस्पतालों में लिए जाएंगे सैंपल