Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बजट पेश किया है। यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट है। जिसका आकार 5,12,860 करोड रुपए हैं। पिछले साल के मुकाबले यह बजट 34,000 करोड़ रुपए ज्यादा बढ़ा है। इस बजट से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों को बड़ी खुशखबरी या मिली है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों जिलों को बड़ी धनराशि आवंटित की है।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार यूपी में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। दिल्ली एनसीआर में यूपी के पड़ने वाले हिस्से में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद दो महत्वपूर्ण जिले हैं। हम इन दोनों जिलों में स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग बढ़ाने के लिए तमाम योजनाओं पर काम कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण के लिए लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। बहुत जल्दी निर्माण शुरू हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए सरकार ने ₹ 2000 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस धनराशि से जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण पर काम शुरू होगा। इन दो हजार करोड़ रुपए से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन दूसरे चरण के लिए भूमि का अधिग्रहण करेगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि, जहां जेवर एयरपोर्ट वायु यातायात के क्षेत्र में उत्तर भारत के लिए वरदान साबित होगा। दूसरी ओर सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से निजात पाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए मेरठ और दिल्ली के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब एक वर्ष से काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले 2 वर्ष में यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी।
इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के लिए सरकार ने 900 करोड रुपए आवंटित किए हैं। किस तरह यूपी के बजट में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद दोनों जिलों को ₹2900 मिले हैं।