वैभव कृष्ण जैसे अफसर की गौतमबुद्ध नगर को बड़ी जरूरत: बार एसोसिएशन

वैभव कृष्ण जैसे अफसर की गौतमबुद्ध नगर को बड़ी जरूरत: बार एसोसिएशन

वैभव कृष्ण जैसे अफसर की गौतमबुद्ध नगर को बड़ी जरूरत: बार एसोसिएशन

Tricity Today | बार एसोसिएशन ने वैभव कृष्ण को समर्थन दिया

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण के पक्ष में सामाजिक संगठन और आम आदमी खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने बैठक की। बैठक में एसएसपी वैभव कृष्ण से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की गई। वकीलों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि एसएसपी की कार्य प्रणाली की सराहना करते हैं। उन्होंने जिले कानून व्यवस्था को कायम करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में उत्कृष्ठ कार्य किया है। बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वैभव कृष्ण को जिले में तैनात रखें। वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्य किया है। अपराधी जेल में हैं और आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जिले में चल रहे ऑर्गेनाज्ड क्राइम पर कड़ा प्रहार किया है। इस वजह से अपराधी एसएसपी को जिले से हटवाने के लिए तमाम तरह के प्रपंच रच रहे हैं। हम ऐसे लोगों की चाल का खंडन करते हैं। हमने बार एसोसिएशन में इस मुद्दे को रखा। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि एसएसपी की गौतमबुद्ध नगर जिले बड़ी जरूरत है। ऐसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का मनोबल गिरना नहीं चाहिए।

बार एसोसिएशन के सचिव नीरज चौहान ने कहा, हम एसएसपी का समर्थन करते हैं। बार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी बीएन सिंह सौंपा है। जिसमें हमने सीएम से रिक्वेस्ट की है कि ऐसे अधिकारी की हर जिले को जरूरत है लेकिन गौतमबुद्ध नगर को कहीं ज्यादा जरूरत है। यहां अंतरराष्ट्रीय कम्पनियां काम कर रही हैं। अपराधियों पर लगाम जरूरी है। यह काम वैभव कृष्ण ने बेहद कुशलता से किया है। अगर एसएसपी को जिले से हटाया जाता है या फिर दुष्प्रचार के प्रभाव में ऐसे अफसर पर बिना वजह कार्रवाई की जाती है तो सभी का मनोबल गिर जाएगा।

बार के पूर्व सचिव एडवोकेट ललित शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वही काम गौतमबुद्ध नगर में एसएसपी वैभव कृष्ण कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट और अपराधी किस्म के लोग उन्हें निशाना बनाएंगे। यही किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि जिले के लोग एसएसपी के साथ खड़े हैं। अपराधियों की चालों को अच्छे से समझ रहे हैं, सरकार को भी यह समझना चाहिए। अगर एसएसपी के प्रति सरकार ने कोई गलत कदम उठाया तो समाज में गलत संदेश जाएगा।

बार एसोसिएशन ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह, एसएसपी वैभव कृष्ण, प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.