गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोरोना योद्धाओं का बड़ा ऐलान, जानिए संक्रमित लोगों की कैसे करेंगे मदद

गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोरोना योद्धाओं का बड़ा ऐलान, जानिए संक्रमित लोगों की कैसे करेंगे मदद

गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोरोना योद्धाओं का बड़ा ऐलान, जानिए संक्रमित लोगों की कैसे करेंगे मदद

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना से जंग जीत कर लौटे गौतम बुद्ध नगर के पुलिसकर्मियों ने एक बड़ा ऐलान किया है। पुलिस के यह कोरोना योद्धा प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद करेंगे। इन पुलिसकर्मियों द्वारा जल्द ही प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। 

गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोविड-19 नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जिले के कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए थे। यह सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं। इन पुलिसकर्मियों ने कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की है। जिनमें नोएडा के सेक्टर 49 थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल है। 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। इसके चलते कोरोना से जंग जीत कर आए उनके कुछ पुलिस के साथी जल्द ही प्लाज्मा डोनेट कर संक्रमित लोगों की मदद करेंगे। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस की एक यह अनूठी पहल है। जिले की पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में किसी ना किसी तरह लोगों की मदद कर रही है। पुलिस अब लोगों को जागरूक करने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर एक नया संदेश देगी। जिससे कि कोरोना जंग लड़ रहे लोगों की मदद की जा सके और दूसरे लोगों को जागरूक किया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.