Google Image | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी
गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी खुद कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया है। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नेपाल सिंह को सौंपा गया है। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी है।
गौतम बुध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार ओहरी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट करवाया गया। शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट मिली है। जिसमें उन्हें संक्रमित घोषित किया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। अब जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह को सौंपा गया है। सीएमओ के स्वस्थ होकर लौटने तक एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर उनका कामकाज देखेंगे।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान कार्यालय बंद रहेगा। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में विधिवत रूप से कामकाज संचालित किया जाएगा। आपको बता दें कि गौतम बुध नगर में अब तक कई सीनियर ऑफिसर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे पहले जिले की स्पोर्ट्स ऑफिसर कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं।
जेवर की उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह संक्रमित होने के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उपचार करवा रही हैं। जिले में एक पुलिसकर्मी की संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है। अब तक करीब 50 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।