Tricity Today | UP Police
कोरोना महामारी के दौरान साइबर ठगों के सक्रिय हो जाने पर साइबर अपराध से जुड़े मामलों में इजाफा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराध से बचने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। शातिर ठग सोशल साइट्स के माध्यम से बात करके अवैध धन की मांग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
साइबर सेल गौतमबुद्धनगर से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय कोविड-19 का मेडिकल टेस्ट कराने के नाम वपर अवैध धन की मांग की जा रही है। जिओ, एयरटेल कंपनी आदि के मुफ्त रिचार्ज और मुफ्त में टॉकटाइम दिए जाने के झांसे में लेकर धोखाधड़ी की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हैक करके व मिलती जुलती फेसबुक आईडी बनाकर फेसबुक यूजर के मित्रों व जानकारों से रूपयों की अवैध मांग की जा रही है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस द्वारा सुझाव दिया गया है कि फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अगर धन की मांग की जाती है तो वेरिफाई करके व्यक्तिगत रूप से बात करके ही पैसा ट्रांसफर करें, अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
साथ ही यह भी सलाह दी है कि जियो, वोडाफोन, एयरटेल आदि कंपनियों के नाम पर मुफ्त रिचार्ज, टॉकटाइम का कोई मैसेज आता है तो किसी मोबाइल नंबर एवं वेबसाइट लिंक का प्रयोग न करें। कोविड-19 का मेडिकल टेस्ट या अन्य कोई ऑनलाइन खरीदारी से संबंधित गूगल से प्राप्त मोबाइल नंबर एवं वेबसाइट का प्रयोग न करें। ऐसा करने पर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।