गौतमबुद्ध नगर पुलिस च्यवनप्राश खाकर और दूध पीकर कोरोना से लड़ेगी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस च्यवनप्राश खाकर और दूध पीकर कोरोना से लड़ेगी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस च्यवनप्राश खाकर और दूध पीकर कोरोना से लड़ेगी

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर पुलिस च्यवनप्राश खाकर और दूध पीकर कोरोना से लड़ेगी

कोरोना की चपेट में आकर आए दिन संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले का पुलिस विभाग एक्टिव हो गया है। बुधवार को पूरे जिले में पुलिस वालों को च्यवनप्राश बांटा गया है। दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्रभर के बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी विभाग की तरफ से च्यवनप्राश बांटा गया है।

बुधवार को दनकौर कोतवाल ने क्षेत्र में बैरियर और क्वारंटीन सेंटर पर तैनात  पुलिसकर्मियों को वहां जाकर च्यवनप्राश के डिब्बे बांटे हैं। कोरोना की महामारी में ड्यूटी के दौरान देशभर में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। जिनमें कई की मौत भी हो चुकी हैं। जिसको देखते हुए जिले का पुलिस विभाग में सतर्क हो गया है। बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने दनकौर क्षेत्र में स्थित क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्र के बैरियर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश के डिब्बे भिजवाए। जिनको मौके पर जाकर कोतवाल रजनेश तिवारी ने पुलिसकर्मियों को वितरित किए। साथ ही उनसे सुबह-शाम दूध के साथ खाने को कहा गया है। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता इस रोग से लड़ने के लिए मजबूत बनी रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.