Tricity Today | Buddha International Circuit
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली समेत आसपास के राज्यों से पलायन करके गौतम बुद्ध नगर आने वाले लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे पर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ठहराया जाएगा। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट और जेपी स्पोर्ट्स सिटी का अधिग्रहण कर लिया है। वहां शेल्टर होम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से हजारों की संख्या में पलायन करके वर्कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आए हैं। इन लोगों के ठहरने, खाने-पीने और उपचार के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके लिए जेपी स्पोर्ट्स सिटी का अधिग्रहण किया गया है। जेपी स्पोर्ट्स सिटी में बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट है और वहां आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अब वहां जिला प्रशासन शेल्टर होम का निर्माण कर रहा है। जिसमें निराश्रित लोगों को ठहराया जाएगा। आपको बता दें कि 22 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के लाखों की संख्या में कामगार पैदल चलकर गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद की ओर आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इन लोगों के सफर पर पाबंदी लगा दी है और जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि जो जहां है, उसके वहीं रहने और खाने का इंतजाम किया जाए।