BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर को 15 हजार एंटीजन किट मिलीं, अब 30 मिनट में कोरोना मरीज का पता लगेगा

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर को 15 हजार एंटीजन किट मिलीं, अब 30 मिनट में कोरोना मरीज का पता लगेगा

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर को 15 हजार एंटीजन किट मिलीं, अब 30 मिनट में कोरोना मरीज का पता लगेगा

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

जून में बहुत तेजी से गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण फैला है। जिसके कारण दिनोंदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी टेस्ट करने और रिजल्ट आने में तीन दिन का समय लग रहा है। लेकिन अब चन्द मिनटों में कोरोना टेस्ट होगा। दरअसल, जिले को सरकार ने 15 हजार एंटीजन किट भेजी हैं। इससे मरीज का पता लगाकर तेजी से उपचार शुरू करने में मदद मिलेगी। सरकार को भरोसा है कि इससे मृत्यु दर घटाने में मदद मिलेगी। कम समय में ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, "भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार हम एनसीआर के अन्य क्षेत्रों के साथ गौतमबुद्ध नगर में एंटीजन आधारित कोविड परीक्षण शुरू करेंगे। आईसीएमआर के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मेरठ डिवीजन के लैब तकनीशियनों को 24 जून को नोएडा में प्रशिक्षण देंगे। हमें आईसीएमआर से 15,000 टेस्ट किट प्राप्त हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग उच्च जोखिम वाले समूहों, इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले लोगों और कोविड के लक्षण वालों की पहचान करेंगे। इसके अलावा विशेष परीक्षण अभियान नियत क्षेत्रों में चलाया जाएगा। एंटीजन परीक्षण करने के लिए विशेष टीमें बनाई जाएंगी। यह प्रारंभिक ट्रैकिंग करने और जिले में मृत्यु दर को और घटाने में मदद करेगा।"

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत प्रदेश में संक्रमण की चपेट वाले जिलों में टेस्ट तेजी से बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश दे चुके हैं। सीएम ने केंद्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे एनसीआर के लिए समान व्यवस्था लागू करने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के सभी जिलाधिकारी और उपायुक्तों से गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक की थी। बैठक में गृहमंत्री ने सभी जिलों को एंटीजन देने का आदेश दिया था। अब मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया था कि जरूरी एंटीजन टेस्ट किट जिलों को भेज दी हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी में गौतम बुध नगर और गाजियाबाद समित 11 जिले ऐसे हैं, जिन्हें लेकर सरकार चिंता में है। लिहाजा, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, कानपुर नगर और मेरठ में प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जाएगी। एंटीजन टेस्टिंग की किट्स आ चुकी हैं। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में एंटीजन टेस्ट पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इन जिलों में किट भेज दी गई हैं। इस टेस्ट से तुरंत कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता लग जाएगा। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा इन जिलों में पिछले 15-20 दिनों के दौरान संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में संक्रमित हो चुके लोगों का पता लगाया जाना नितांत आवश्यक है। एंटीजन किट्स मिल जाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। अभी संक्रमित मरीज का पता लगाने में दो-तीन दिन का समय लगता है। एंटीजन किट के जरिए यह प्रक्रिया कुछ घंटों में पूरी हो जाती है।

आपको बता दें कि मंगलवार की शाम तक गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1585 हो चुकी है। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 103 मरीज आए थे। जबकि, मंगलवार को 63 नए मरीज मिले। दोनों दिन गौतमबुद्ध नगर यूपी में टॉप पर रहा है। अब राज्य में कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या गौतमबुद्ध नगर में हो चुकी है। जिले अब तक करीब 18 हजार लोगों का टेस्ट किया गया है। 

दूसरी ओर गाजियाबाद में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को गाजियाबाद में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को 4 मौत हुई हैं। वहां अभी तक 53 लोग संक्रमण की चपेट में आकर मर चुके हैं। जिले में अब तक करीब 17 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इन हालातों से उत्तर प्रदेश सरकार चिंता में है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.