जीबीयू ने छात्रों के लिए वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, मिली बड़ी उपलब्धि

जीबीयू ने छात्रों के लिए वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, मिली बड़ी उपलब्धि

जीबीयू ने छात्रों के लिए वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, मिली बड़ी उपलब्धि

Tricity Today | Gautam Buddha University

ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के लिए वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव-2020 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। इसका आयोजन गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, फिक्की और भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मिलकर किया है। यह आयोजन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.gbujobs.com वेबसाइट पर किया गया। 

इस वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव में 100 से अधिक कंपनियां शामिल हुई हैं। इन कम्पनियों ने लगभग 3000 रिक्तियों के लिए वर्चुअल ऑनलाइन इंटरव्यू किए हैं। मुख्य कम्पनियां जैसे पेटीम (Paytm), फोकस एनर्जी (Focus Energy), रिलायंस जिओ (Reliance Jio) आदि ने इस जॉब फेयर में हिस्सा लिया है। इस वर्चुअल मेगा इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव के लिए इस वेबसाइट का निर्माण पूर्ण रूप से गौतमबुद्ध विश्वविधालय के छात्र-छात्राओं ने किया है। छात्र-छात्राओं ने इस सर्वव्यापी महामारी के दौर में कम्पनियों से संपर्क करके उनसे रजिस्ट्रेशन कराया। देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्तिथ शिक्षण संस्थानों को संपर्क करके उनके 5000 छात्र छात्राओं का भी रजिस्ट्रेशन कराया। 

विश्वविधालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं के इस अथक प्रयास की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने में विश्वविधालय छात्र-छात्राओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.