गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, एनसीआर में लूट, डकैती और नशे का कारोबार करने वाला गिरोह पकड़ा, ज्वेलरी शॉप लूटने आए थे, 54 मुकदमे हैं दर्ज

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, एनसीआर में लूट, डकैती और नशे का कारोबार करने वाला गिरोह पकड़ा, ज्वेलरी शॉप लूटने आए थे, 54 मुकदमे हैं दर्ज

गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, एनसीआर में लूट, डकैती और नशे का कारोबार करने वाला गिरोह पकड़ा, ज्वेलरी शॉप लूटने आए थे, 54 मुकदमे हैं दर्ज

Tricity Today | गिरफ्तार लुटेरे

Ghaziabad : Delhi-NCR क्षेत्र में लूट, डकैती और नशे का कारोबार करने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के चार लुटेरे को घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट के हजारों रूपए, नशीला पदार्थ और चाकू बरामद किया गया। गिरोह गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप लूटने आया था। गिरफ्तार किए गए चार बदमाशों पर 54  मुकदमे चल रहे हैं।

घंटाघर कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान एसआई संजीव कुमार, राजकुमार कुशवाहा की टीम ने गौशाला फाटक पुल के ऊपर से जीशान पुत्र जहुर, याकूब पुत्र बाबू खा, उर्फी उर्फ उर्सी पुत्र शाहनवाज उर्फ गुलशन्नवर निवासी कैला भट्टा और इमरान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अर्थला पीर हज हाउस को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1 किलो 210 ग्राम नशीला पाउडर, कवि नगर और सिहानीगेट थानाक्षेत्र से लूट के 5000 हजार रूपए, चाकू बरामद किया गया। 

थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गये आरोपित शातिर किस्म के हैं, जो क्षेत्र में गिरोह बनाकर लूट, डकैती, चोरी और नशीले पदार्थ तस्करी की वारदातों को अंजाम देते थे। रात भी आरोपी बजरिया में सुनार की दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। जीशान के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट थाने में 13, याकूब के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट, लोनी बोर्डर थाने में 18, उर्फी उर्फ उर्सी के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट, साहिबाबाद, न्यू अशोक नगर दिल्ली के विभिन्न थानों में 16, इमरान के खिलाफ कोतवाली, कविनगर, सिहानीगेट थाने में 7 मुकदमे दर्ज है। आरोपित 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

गैंगस्टर में फरार 15 हजार इनामी गिरफ्तार

वहीं, विजयनगर पुलिस ने गैंगस्टर में फरार 15 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। विजयनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार सुबह इंस्पेक्टर राममेहर सिंह मलिक की टीम ने गैंगस्टर में फरार चल रहे सचिन रावत पुत्र कृष्ण रावत निवासी शिवपुरी विजयनगर को तिगरी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले कई माह से गैंगस्टर में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी द्वारा 15 हजार रूपए इनाम की घोषणा की गर्ई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.