गाजियाबाद पुलिस ने कुछ लोगों की घिनौनी करतूत का खुलासा किया, दिल्ली के होटलों में सप्लाई करते थे मरे मवेशियों का मांस

गाजियाबाद पुलिस ने कुछ लोगों की घिनौनी करतूत का खुलासा किया, दिल्ली के होटलों में सप्लाई करते थे मरे मवेशियों का मांस

गाजियाबाद पुलिस ने कुछ लोगों की घिनौनी करतूत का खुलासा किया, दिल्ली के होटलों में सप्लाई करते थे मरे मवेशियों का मांस

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद पुलिस ने बेहद घिनौना काम करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। विजयनगर क्षेत्र के सजवान नगर में स्थित बूचडख़ाने में गोकशी करते हुए पकड़े गए पांच कर्मचारियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि बूचडख़ाने का ठेकेदार महेन्द्र मरे हुए मवेशियों का मांस दिल्ली की होटलों में सप्लाई करता था। इस खुलासे के बाद जहां पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कर रही है। वहीं, निगम अधिकारी भी ठेका निरस्त करने की कार्रवाई में लग गए हैं। 

फरार ठेकेदार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगातार सूचना मिल रही थी कि सजवान नगर में स्थित बूचडख़ाने में गायों को चुराने के बाद काटा जाता है और फिर उनके मांस की तस्करी की जाती है। इस सूचना पर कार्यकर्ता बुधवार को बूचडख़ाने पर पहुंच गए थे, जहां मौके पर गोकशी होते हुए मिली, जबकि एक बछड़ा जिंदा मिला। बूचडख़ाने में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई थी और वह भागने लगी थी। जिनमें से पांच कर्मचारियों को पकड़ लिया गया था और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया था। 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए कर्मचारियों में राशिद और आसिफ निवासी मवाना, वकील निवासी हापुड़, धर्मेंद्र निवासी सिंभावली तथा विनोद निवासी सिहानी गेट है। बूचडख़ाने का ठेका महेंद्र के पास है। उसने बताया कि कर्मचारियों से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठेकेदार महेंद्र मरे हुए मवेशियों का मांस दिल्ली के होटलों में सप्लाई करता था। आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निगम अधिकारी भी ठेका निरस्त करने की कार्रवाई में जुट गए हैं। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि फरार ठेकेदार की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.