Tricity Today | Kalanidhi Naithani IPS
सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। सीसीटीवी कैमरों, वायस रिकार्डर के साथ डीवीआर का इंतजाम दुरुस्त कर लें। इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों की रोकथाम के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों, चौराहों, सर्राफा मार्केट, बैंक, एटीएम व्यापारिक प्रतिष्ठान, बस अड्डा, रेलवे मेट्रो स्टेशन संवेदनशील स्थानों आदि के आसपास पुलिस द्वारा चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग के सख्त निर्देश दिए है।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्धों की निगरानी, प्रभावी चेकिंग करने व शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत नियमों का पालन कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल मार्च करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही संदिग्ध नजर आने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ कड़ी पूछताछ की जा रही है।