Google Image | Kalanidhi Naithani IPS
कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए 22 सब इंस्पेक्टर के चौकी और थाने में तबादला किए हैं।
एसएसपी नैथानी ने बताया कि शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज हरेंद्र पाल सिंह जादौन को लाइन हाजिर किया गया। दारोगा अन्नू कुमार का थाना खोड़ा, दारोगा निरंजन सिंह सिरोही का थाना लोनी बॉर्डर, मनीष कुमार का चौकी प्रभारी कस्बा मुरादनगर, नरेश कुमार का चौकी प्रभारी लोनी बॉर्डर, रमेश चंद गौतम का चौकी प्रभारी कस्बा मसूरी, अभिमन सिंह का थाना खोड़ा, पंकज शर्मा का चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन साहिबाबाद, अतुल कुमार चौहान का थाना ट्रॉनिका सिटी, राजेंद्रपाल सिंह का थाना मोदीनगर, सुनील कुमार शर्मा का वरिष्ठ उप निरीक्षक लोनी बॉर्डर, संजय सोलंकी का थाना कविनगर, भुवनेश कुमार को चौकी प्रभारी रामपार्क ट्रॉनिका सिटी, अरूण कुमार मांगट का चौकी प्रभारी इंद्रापुरी थाना लोनी बॉर्डर, रामगोपाल सिंह का चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर, यशपाल सिंह का थाना कविनगर,संदीप कुमार का चौकी प्रभारी नीतिखंड इंदिरापुरम,सर्वेश कुमार का वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना इंदिरापुरम,सुनित कुमार का चौकी प्रभारी कविनगर,धर्मेंद्र कुमार लांबा का चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट, सचिन कुमार का थाना कोतवाली और दारोगा धर्मेंद्र गौतम का लोनी बॉर्डर थाने में तबादला किया गया है।
एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर के किए तबादले के बाद निर्देश दिए कि एसपी,सीओ से फीडबैक के साथ जनसुनवाई की गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में कार्य करते हुए विवेचनाओं का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।