Tricity Today | GNIDA established sanitary tunnel in Greater Noida Authority
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने दफ्तर में आने-जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पहल की है। प्राधिकरण ने अपने मुख्य गेट पर सेनेटाइजिंग टनल बना दी है। इसमें 20-22 सेंकेड में एक व्यक्ति को सेनेटाइज कर दिया जाता है। वहीं, शहर के लोगों से अपील की है कि वे ग्लब्स और मास्क कूड़े में ना डालें। बल्कि उनको अलग कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को दें।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नये-नये कदम उठा रहा है। अब प्राधिकरण ने अपने गेट पर सेनेटाइजिंग टनल बना दी है। इसमें कोई भी व्यक्ति खड़ा हो जाएगा तो वह सेनेटाइज हो जाएगा। यानी संक्रमण का खतरा टल जाएगा। इमसें 20 से 22 सेकेंड तक खड़ा रहना होगा।
प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इससे यहां आने-जाने वालों को सेनेटाइज किया जा सकेगा। वहीं, शहर केक लोगों से अपील की है कि वे कूड़ा उठाने वालों को ग्लब्स और मास्क अलग-अलग दें। इनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट के तहत किया जाना है। इसका सभी से पालन करने की अपील की गई है।