Tricity Today | Greater Noida Authority
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के बाद अब विकास प्राधिकरण भी मैदान में उतर गया है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शहर में सैनिटाइजेशन शुरू करवाया है। इसके तहत शहर के बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशंस और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साफ-सफाई चल रही है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि हम शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
सीईओ ने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है कि अभी तक ग्रेटर ने शहर में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध नहीं पाया गया है। ऐसे में हम प्रयास कर रहे हैं कि शहर इस समस्या से अछूता रहे।
सीईओ ने कहा, इसके लिए हमने शनिवार की सुबह से शहर में सैनिटाइजेशन प्रोसेस शुरू किया है। ऐसे स्थानों पर जहां लोग आवागमन करते हैं और सुविधाओं का उपयोग करते हैं, उन सारे जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के कर्मचारी विशेषज्ञों की निगरानी में यह काम कर रहे हैं।
सीईओ ने बताया, पहले ऐसे स्थानों की सफाई की जा रही है और उसके बाद दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि शहर के लोगों को बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विकास प्राधिकरण कोरोना वायरस से बचाव का हर संभव उपाय करेगा। इसके अलावा शहर के लोगों को कोई भी परेशानी हो तो वह तत्काल प्राधिकरण के ट्विटर हैंडल, व्हाट्सएप ग्रुप या उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी दे सकते हैं।