ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टर, गांव और कॉलानियों में होगा सेनेटाइजेशन

ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टर, गांव और कॉलानियों में होगा सेनेटाइजेशन

ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टर, गांव और कॉलानियों में होगा सेनेटाइजेशन

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पॉजिटिव आए मरीजों में से ग्रेटर नोएडा के भी चार मरीज हैं। जिन कॉलोनियों को ये मरीज रहते हैं, उन्हें प्रशासन सील करेगा। इसके अलावा वहां पर सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का काम होगा। ताकि संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके।

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद में बढ़ती जा रही है। हालांकि जनपद में मरीजों के ठीक होने का औसत बेहतर है। सोमवार को सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई तो ग्रेटर नोएडा में भी संक्रमित आ गए। ग्रेटर नोएडा में एडवोकेट कॉलोनी पाई-1, जलवायु विहार कॉलोनी पाई-3, सीआईएसएफ सूजरपुर व जिम्स हॉस्टल में एक-एक मरीज शामिल हैं। जिम्स में पॉजिटिव मिला मरीज क्वारंटाइन सेंटर में तैनात रहा है। अब इन जगहों में संक्रमण ना फैले, इसके लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन अब इन जगहों पर सेनेटाइजेशन का विशेष अभियान चलेगा। घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन का अभियान चलेगा। ताकि संक्रमण बढ़ने के खतरे को टाला जा सके। इसके अलावा इन कॉलोनियों में थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। अगर किसी में लक्षण मिलेंगे तो उनकी कोविड 19 की जांच कराई जाएगी। इसके लिए प्रशासन टीमें बनाकर कार्रवाई करेगा।

गांवों में भी मिल चुके हैं मरीज
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांवों में भी पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसमें घोड़ी बछेड़ा, अच्छेजा (महक रेजीडेंसी), जौनचाना, बिसरख, विश्नोली आदि गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन गांवों में भी विशेष अभियान चलाया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.