लॉकडाउन के चलते किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

लॉकडाउन के चलते किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

लॉकडाउन के चलते किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा की स्थिति अन्य राज्यों से काफी बेहतर है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ 6 जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 10 या उससे ऊपर है। इनमें भी 2 जिले पहले से बेहतर हो गए हैं और तीन जिलों में कोई मामला नहीं है। देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 7 दिन में दोगुनी हो रही है, लेकिन हरियाणा में यह 14 दिनों में दोगुनी हो रही है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 260 मामले हैं, जिनमें से 153 लोग अब ठीक हो चुके हैं और तीन की मौत हो गई है। राज्य में प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 511 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने आज यह भी ऐलान किया कि जब तक अनाज की खरीद चलेगी, तब तक यदि किसान या इससे जुड़े हुए अन्य लोगों को कोई हानि होती है तो 10 लाख रुपये का मेडिकल कवरेज सरकार देगी। 

खट्टर ने कहा कि जहां पिछले वर्षों में मंडियों की संख्या 400-450 रहती थी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इस बार हमने मंडियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इस बार मंडियों की संख्या 1800-2000 तक है। मैं सभी आढ़ती भाइयों से आग्रह करता हूं कि वो आगे आकर किसानों की मदद करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें। 

रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। मेरा सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह है कि आप सब घरों में रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.