बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, टाउनशिप में एक दिसंबर से शुरू होंगे 100 करोड़ रुपये के काम

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, टाउनशिप में एक दिसंबर से शुरू होंगे 100 करोड़ रुपये के काम

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट को जमीन देने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, टाउनशिप में एक दिसंबर से शुरू होंगे 100 करोड़ रुपये के काम

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

-जेवर एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित 3,627 परिवारों को जेवर बांगर में बसाया जा रहा हैganga-चारदीवारी, सड़क, नलकूप, सीवर, पानी, बिजली की लाइन, नाली और सब स्टेशन बनेंगे

जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लिए जमीन देने वाले परिवारों के लिए अच्छी खबर है। इन परिवारों के लिए जेवर बांगर गांव में टाउनशिप बसाई जा रही है। किसान परिवारों को शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जेवर बांगर की अधिग्रहीत की गई करीब 49 हेक्टेयर जमीन को सेक्टर का रूप देने के लिए पहली दिसंबर से काम शुरू होगा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authorty) चारदीवारी, सड़क, नलकूप, ओवरहेड टैंक, सीवर-पानी की लाइन, नाली, बिजली लाइन, सब स्टेशन आदि के काम शुरू कराएगा। इन कामों पर 102.94 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण अगले छह महीने में पूरा होने वाले इन कामों पर 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।

जेवर एयरपोर्ट परियोजना में आ रहे 3627 परिवारों को दूसरी जगह शिफ़्ट किया जाना है। इसके लिए जेवर बांगर में करीब 49 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। अब यहां पर सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इसको विकसित करने की जिम्मेदारी यमुना विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। दरअसल इस परियोजना की जद में तीन गांवों के 7 मजरे आए हैं। इसलिए यहां पर 7 ब्लॉक विकसित किए जाएंगे। जो पड़ोसी पहले रहा है, वही यहां भी रहेगा ताकि लोगों को अपने पुराने गांव ही याद रहें। इसके विकास में हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जा रहा है।

ये काम किए जाएंगे शुरू

यमुना प्राधिकरण ने जेवर बांगर में होने वाले कामों के टेंडर निकाल दिए हैं। टेंडर फाइनल होने के अंतिम चरण में हैं। इसमें चारदीवारी, सड़क, 3 नलकूप, पंपिंग हाउस, मेन लाइन, सीवर-पानी लाइन और नाली, ओवरहेड टैंक, 11 एवं 33 केवी क्षमता के बिजली सब स्टेशन, अंडरग्राउंड एलटी लाइन और यमुना प्राधिकरण सेक्टर-32 में बन रहे 220 केवी सब स्टेशन से जेवर बांगर तक 33 केवीए की लाइन बिछाने का काम शामिल है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि ये काम पहली दिसंबर से शुरू हो जाएंगे।

परियोजना की जद में ये मजरे आ रहे हैं

जेवर एयरपोर्ट परियोजना की जद में तीन गांवों के 7 मजरों के परिवार आए हैं। इसमें दयानतपुर गांव के मजरे नगला शरीफ, नगला छीतर व दयानतपुर खेड़ा, रोही गांव में रोही, नगला गणेशी व नगला फूल खां और किशोरपुर गांव के परिवार शामिल हैं। इन परिवारों को बसाने के लिए रोही गांव के लिए 70 हजार वर्ग मीटर विकसित जमीन चाहिए। इसके अलावा किशोरपुर के लिए 10 हजार वर्ग मीटर और दयानतपुर गांव के एक लाख वर्ग मीटर विकिसत जमीन की जरूरत पड़ेगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने कहा, जेवर एयरपोर्ट परियोजना के प्रभावित परिवारों को बसाने के लिए जेवर बांगर में विकास कार्य पहली दिसंबर से शुरू करा दिए जाएंगे। 100 करोड़ रुपये से अधिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। जल्द से जल्द इन परिवारों को यहां पर बसाया जाएगा।

जानिए किस काम पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा

काम

खर्च (करोड़ रुपये में)

चारदीवारी

05.46

सड़क

07.62

3 नलकूप, पंपिंग हाउस, मेन लाइन

01.87

सीवर, पानी लाइन और नाली

54.00

2500 किलोलीटर का ओवरहेड टैंक

05.74

11/33 केवी बिजली सब स्टेशन

12.00

अंडरग्राउंड एलटी लाइन

08.26

सेक्टर-32 से जेवर बांगर तक 33 केवी लाइन

07.98

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.