ग्रेटर नोएडा के लिए खुशखबरी, जिम्स में एमबीबीएस के दूसरे बैच की अनुमति मिली

ग्रेटर नोएडा के लिए खुशखबरी, जिम्स में एमबीबीएस के दूसरे बैच की अनुमति मिली

ग्रेटर नोएडा के लिए खुशखबरी, जिम्स में एमबीबीएस के दूसरे बैच की अनुमति मिली

Google Image | GIMS Greater Noida

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एमबीबीएस के दूसरे बैच को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने हरी झंडी दे दी है। जिम्स में पिछले साल एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है।

जिम्स के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने बताया कि एमसीआई ने एमबीबीएस की दूसरे बैच की अनुमति दे दी है। दूसरे बैच में भी एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि पहला बैच पिछले साल शुरू किया गया था। इसके बाद यहां पर पीजी की पढ़ाई शुरू हो गई है। इस संस्थान की उपलब्धि है कि एमबीबीएस का पहला बैच पूरा होने से पहले ही पीजी की मान्यता मिल गई है। इसके अलावा संस्थान में फैकल्टी बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.