Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोनावायरस के संक्रमण से जुड़ी आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए थोड़ी बेहतर खबर है। बुधवार को 226 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर वापस लौट गए हैं। इन लोगों को कोविड-19 अस्पतालों ने डिस्चार्ज कर दिया है। अब तक जिले में 2011 लोग इस महामारी से मुक्ति पा चुके हैं अब जिले के अस्पतालों में 969 लोगों का इलाज किया जा रहा है। दूसरी ओर बुधवार को गौतम बुद्ध नगर में 81 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने बुधवार की दोपहर 3:00 बजे ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को 81 नए कोरोना के मरीज आए है। हालांकि पिछले 24 घंटे में गौतम बुद्ध नगर से 226 लोग इस महामारी से उबर गए है। अब जिले में 969 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनको लगाकर अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3010 हो गई है।
बुधवार को थोड़ी राहत की बात यह रही है कि गौतम बुद्ध नगर में किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक जिले में मरने वालों का आंकड़ा 30 ही है। गौतम बुद्ध नगर में पिछले एक सप्ताह से रैपिड टेस्ट चल रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने की वजह रैपिड टेस्ट को भी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गाजियाबाद जिले को 20,000 रैपिड किट उपलब्ध करवाई हैं। जिनके जरिए जिले भर में शहरी, ग्रामीण, कस्बाई और स्लम इलाकों में रोजाना 4000 लोगों के रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।