ग्रेटर नोएडा: सरकार और सुदीक्षा भाटी के परिवार के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति, महापंचायत स्थगित

ग्रेटर नोएडा: सरकार और सुदीक्षा भाटी के परिवार के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति, महापंचायत स्थगित

ग्रेटर नोएडा: सरकार और सुदीक्षा भाटी के परिवार के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति, महापंचायत स्थगित

Tricity Today | सरकार और सुदीक्षा भाटी के परिवार के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति

प्रदेश सरकार द्वारा जनपद की होनहार बेटी सुदीक्षा भाटी के परिवार की मांगों को मान लेने के बाद उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा आयोजित 28 अगस्त को होने वाली महापंचायत स्थगित कर दी है। 

संघर्ष समिति के सदस्य श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि महापंचायत के दबाव के चलते बाद सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए और सुदीक्षा भाटी के पिता से संपर्क किया। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 28 अगस्त के बाद उनकी सारी मांगों को पूरा करा दिया जाएगा। इस आश्वासन से सुदीक्षा भाटी के पिता एवं परिजन संतुष्ट हो गए हैं। जिसके बाद मंगलवार को संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने उनके घर जाकर  सुदीक्षा भाटी के पिता से मुलाकात की और उनसे वार्ता की। 

इस दौरान सुदीक्षा भाटी के पिता ने बताया की वह सरकार द्वारा मिले आश्वासन से संतुष्ट हैं। इसके चलते संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से महापंचायत को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  इस मौके पर जगवीर नम्बरदार ने बताया कि यदि सत्ता पक्ष द्वारा परिवार को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दिए गए आश्वासन में कोताही बरती तो महापंचायत का आयोजन भविष्य में किया जाएगा। इस मौके पर विकास भनौता, अक्षय चौधरी, जतन भाटी, विक्की भाटी, सुनील भाटी, मत्ते चौधरी लख्मी यादव रवि, भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.