लॉकडाउन के दौरान दुकानदानों की शानदार पहल, सफेद घेरे में ही रहकर खरीदेंगे सामान

लॉकडाउन के दौरान दुकानदानों की शानदार पहल, सफेद घेरे में ही रहकर खरीदेंगे सामान

लॉकडाउन के दौरान दुकानदानों की शानदार पहल, सफेद घेरे में ही रहकर खरीदेंगे सामान

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया और लोगों से घरों से बाहर ना निकलने को कहा। इस 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी। बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन इसका असर भी दिखा, दिल्ली, नोएडा, पुणे और बेंगलुरु समेत कई शहरों में लोग सुबह-सुबह जरूरत का सामान लेने पहुंचे।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। कई दुकानदार, कॉलोनी वाले और स्थानीय प्रशासन की ओर से इसको लेकर अनेक उपाय किए जा रहे हैं। जानें अलग-अलग शहरों का क्या हाल है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में लॉकडाउन के पहले दिन दुकानों पर भारी भीड़ है और लोग सामान खरीद रहे हैं। इस बीच यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अनोखा तरीका निकाला गया है। दुकान के बाहर 1 मीटर की दूरी पर सफेद घेरा बनाया गया है ताकि लोग एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें।

बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, इस दौरान जरूरत के सामान की दुकान खुली रहेंगी। बैंक, मेडिकल स्टोर, दूध-सब्जी की दुकान और राशन की दुकानें खुली हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.