ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, कुत्तों को टहलाने के लिए तय होगा स्थान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, कुत्तों को टहलाने के लिए तय होगा स्थान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, कुत्तों को टहलाने के लिए तय होगा स्थान

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आरडब्ल्यूए को जिम्मेदारी देने की दिशा में बढ़ रहा है। लोगों को कुत्तों से निजात दिलाने के लिए स्ट्रेलाइजेशन व वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा पालतू कुत्तों को घुमाने एवं नित्य क्रिया कराने के लिए स्थान का चयन किया जाएगा। इस काम में भी आरडब्ल्यूए का सहयोग लिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में होने वाले सेनेटाइजेशन समेत कई कामों में आरडब्ल्यूए को सहभागी बनाएगा। इसके लिए आरडब्ल्यूए को मान्यता दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है। शहर में लोग आवारा कुत्तों से परेशान रहते हैं। इससे निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक एजेंसी का चयन किया है। 

यह एजेंसी कुत्तों का स्ट्रेलाइजेशन व वैक्सीनेशन काम कर रही है। एक कुत्ते के लिए एजेंसी को 950 रुपये दिया जाएगा। इसमें 700 रुपये प्राधिकरण और 250 रुपये आरडब्ल्यूए को देने होंगे। यह पैसा आरडब्ल्यूए सेक्टर के लोगों से लेगी। इसके अलावा पालतू कुत्तों को टहलाने व नित्य क्रिया कराने के लिए स्थान तय किया जाएगा। इससे पहले पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के पैसे चयनित स्थान की साफ-सफाई कराई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस पर काम कर रहा है। जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.