एनसीआर में ग्रेटर नोएडा पहले, गाजियाबाद दूसरे और नोएड़ा तीसरे स्थान पर

वायु प्रदूषण : एनसीआर में ग्रेटर नोएडा पहले, गाजियाबाद दूसरे और नोएड़ा तीसरे स्थान पर

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा पहले, गाजियाबाद दूसरे और नोएड़ा तीसरे स्थान पर

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

एनसीआर के निवासियों के लिए बृहस्तपतिवार का दिन थोड़ी राहत भरा रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बृहस्पतिवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। पिछले लंबे वक्त से एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्थिति में है। बृहस्पतिवार को एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। वायु प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है। नोएडा तीसरे पायदान पर है। एनसीआर के इन तीनों शहरों में वायु की गुणवत्ता निराशाजनक है।

प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर’ के अनुसार बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया। बुलंदशहर में एक्यूआई 282, दिल्ली में 247 और नोएडा में 255 दर्ज की गई। बागपत में एक्यूआई 235 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई सबसे ज्यादा 279 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता के मामले में हापुड़ 111 एक्यूआई के साथ सबसे बेहतरीन स्थिति में है। फरीदाबाद में एक्यूआई 200 और गुरुग्राम में 242 दर्ज किया गया है। आगरा में एक्यूआई 264, बल्लभ गढ़ में 117, भिवानी में 171 और मेरठ में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया।

एनसीआर में बृहस्पतिवार को चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा’, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच 'मध्यम’, 201 से 300 के बीच 'खराब’, 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.