Coronavirus Lockdown: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों से लेेकर गांवों तक कर रहा सेनेटाइजेशन

Coronavirus Lockdown: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों से लेेकर गांवों तक कर रहा सेनेटाइजेशन

Coronavirus Lockdown: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों से लेेकर गांवों तक कर रहा सेनेटाइजेशन

Tricity Today | Greater Noida Authority doing sanitation from sectors to villages

कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर उपाय कर रहा है। प्राधिकरण की टीमें सेक्टरों के साथ गांवों में भी सेनेटाइजेशन कर रही हैं। साथ ही लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों से लेकर सेक्टरों तक में सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया है। सेक्टर की गली-गली जाकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। गांव और शहर के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शेड्यूल के तहत काम कर रही हैं। प्राधिकरण का प्रयास है कि कोई भी गली ना छूट जाए। 

सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि जरूरी सामान की दुकानों में ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं, यमुना प्राधिकरण अपने अधीन गांवों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया हुआ है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके लिए सेक्टर वाइज ड्यूटी लगाई गई है ताकि गांवों की कोई गली छूट ना जाए। साथ ही फॉगिंग व सफाई कार्य भी कराया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.