ग्रेटर नोएडा: बायो मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंकने पर प्राधिकरण ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: बायो मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंकने पर प्राधिकरण ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: बायो मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंकने पर प्राधिकरण ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

Google Image | Roshan Hospital Greater Noida

ग्रेटर नोएडा का एक अस्पताल बायो मेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेंक रहा है। इस अस्पताल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अगर इस तरह दोबारा पाया गया तो जमीन का आवंटन निरस्त किया जाएगा।

शहर के गामा-2 सेक्टर में रोशन अस्पताल है। आरोप है कि अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट सड़क के किनारे फेंका जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी फोटोग्राफी भी करा ली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि यह घोर लापरवाही है। बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में नहीं फेंका जा सकता है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। प्राधिकरण ने इसके लिए अस्पताल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अस्पताल से तुरंत जुर्माना जमा करने के लिए कहा गया है। यह भी कहा है कि अगर इस तरह की फिर पुनरावृत्ति हुई तो लीज डीड की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जमीन आवंटन तक निरस्त किया जा सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.