प्रदूषण फैलाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 25 बिल्डरों पर लगाया 1.25 करोड़ रूपये का जुर्माना

प्रदूषण फैलाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 25 बिल्डरों पर लगाया 1.25 करोड़ रूपये का जुर्माना

प्रदूषण फैलाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 25 बिल्डरों पर लगाया 1.25 करोड़ रूपये का जुर्माना

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों का उल्लंघन करने और प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 25 बिल्डरों पर 1.25 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। 

निरीक्षण करने के साथ प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक प्रदूषण पर नियंतण्रपाने की रणनीति बना रहे हैं। एनजीटी के नियमों का पालन न करने, वायु प्रदूषण बढ़ाने पर जिन बिल्डरों पर जुर्माना लगाया गया है। उनमें मैसर्स साई नमो नमरू कंस्ट्रक्शन, देवसी कंस्ट्रक्शन, फ्लोरल रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड, अल्पाइन आदि बिल्डर शामिल हैं। प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.