Greater Noida Authority 16 गांवों की जमीन लेना चाहता है, लेकिन किसानों ने रख दी यह बड़ी मांग

Greater Noida Authority 16 गांवों की जमीन लेना चाहता है, लेकिन किसानों ने रख दी यह बड़ी मांग

Greater Noida Authority 16 गांवों की जमीन लेना चाहता है, लेकिन किसानों ने रख दी यह बड़ी मांग

Google Image | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Greater Noida Authority के अधिकारी गांवों में जाकर जमीन खरीदने के लिए किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। बुधवार को सुनपुरा गांव में किसानों के साथ बैठक की और सीधे जमीन देने के फायदे बताए। कुछ किसान जमीन देने को तैयार हो गए तो कुछ ने कहा कि उनकी सहमति के बिना विज्ञापन जारी कर उनके नाम की सूची जारी कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उद्योगों के लिए 16 गांवों की जमीन खरीदने की प्रक्रिया में जुट गया। इसमें सुनपुरा, भोला रावल, जानसमाना, वेदपुरा आदि गांव हैं। प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त सुनपुरा गांव पहुंचे और यहां बैठक की। उन्होंने कहा कि अब तक सुनपुरा गांव से 58 किसान जमीन देने के लिए अपनी फाइल जमा करा चुके हैं। गुप्त ने नए और पुराने कानून के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने आपसी सहमति से जमीन देने की अपील की। 

गांव के बाबूलाल, चंदू, हरी सिंह और प्रदीप कुमार ने कहा कि उनकी सहमति लिए बगैर ही विज्ञापन जारी कर जमीन देने वाले किसानों में उनका नाम शामिल कर लिया गया है। अधिग्रहण होना है तो नए कानून के तहत हो और पेड़, नल, मकान आदि सभी चीजों को मुआवजा में शामिल किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.