ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहली जून से कम्प्लीशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाएगा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहली जून से कम्प्लीशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाएगा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहली जून से कम्प्लीशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाएगा

Tricity Today | Narendra Bhooshan IAS

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अपने आवंटियों के लिए सुविधाओं को ऑनलाइन करने में जुटा है। अब पहली जून से कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) ऑनलाइन ही मिलेगा। इस सुविधा से आवंटियों को प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने सभी विभागों और उनसे जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन विकसित करने में जुटा हुआ है। प्राधिकरण शहर के निवासियों और आवंटियों को अपने कार्यों के लिए दफ्तर में आने की जरूरत को खत्म कर रहा है। अब प्राधिकरण पहली जून से कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र की सुविधा को ऑनलाइन करेगा। प्राधिकरण के समस्त आवंटी (ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, संस्थागत, औद्योगिक आदि) कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र के लिए केवल आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदनकर्ता को www.greaternoidaauthority.com पर जाकर अपना आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहीं से प्रमाण पत्र अपलोड हो सकेगा। आवंटियों को किसी तरह की सहायात के लिए हेल्पलाइन बनाई गई है। आवंटी 0120-2336046, 47, 48, 49 और व्हाट्सएप नंबर 8800203912 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.