Greater Noida Board Meeting: शहर में बसने का एक और सुनहरा मौका, फ्लैट स्कीम लाएगा प्राधिकरण

Greater Noida Board Meeting: शहर में बसने का एक और सुनहरा मौका, फ्लैट स्कीम लाएगा प्राधिकरण

Greater Noida Board Meeting: शहर में बसने का एक और सुनहरा मौका, फ्लैट स्कीम लाएगा प्राधिकरण

Tricity Today | Greater Noida Board Meeting

जो लोग ग्रेटर नोएडा शहर में बसना चाहते हैं लेकिन विकास प्राधिकरण की पिछले कई वर्षों से कोई नई आवास योजना घोषित नहीं होने के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, अब उनके लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण जल्दी ही बने बनाए आवासीय भवनों की योजना घोषित करने वाला है। इसके लिए शनिवार को प्राधिकरण के बोर्ड ने प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट को मंजूरी दे दी है।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण शहर में जल्दी ही निर्मित आवासीय भवनों (फ्लैट) की स्कीम लेकर आएगा। इसके लिए शनिवार को हुई प्राधिकरण की 119वीं बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण के संपत्ति विभाग को आदेश दिया गया है कि जल्दी से जल्दी यह योजना लांच की जाए।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में आवंटन रद्द होने और सरेंडर करने के कारण बड़ी संख्या में निर्मित आवासीय भवन उपलब्ध हैं। इन भवनों को दोबारा आवंटित करने के लिए योजना लाई जाएगी। यह प्रस्ताव शनिवार को बोर्ड के सामने रखा गया। बोर्ड ने संपत्ति विभाग को आदेश दिया है कि योजना पर तेजी से काम किया जाए। सीईओ ने कहा कि इससे प्राधिकरण की खाली पड़ी प्रॉपर्टी को बेचा जा सकेगा। प्राधिकरण को आमदनी भी होगी। प्राधिकरण के संपत्ति विभाग का अनुमान है कि करीब 2000 फ्लैट उपलब्ध हैं।

आईटी और संस्थागत के लेफ्ट आउट भूखंडों योजना लाएगा प्राधिकरण

आवंटन के बाद पैसा जमा नहीं करने के कारण ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान बड़ी संख्या में सूचना प्रौद्योगिकी और संस्थागत श्रेणी के भूखंडों का आवंटन रद्द किया है। प्राधिकरण ने इन भूखंडों को दोबारा आवंटित करने के लिए नई योजना लाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा। प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। इससे विकास प्राधिकरण को आमदनी होगी। दूसरी ओर शहर में कुछ और आईटी कंपनियां आएंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.