Tricity Today | गौतम बुद्ध नगर कोर्ट
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस विभाग के बाद अब जिला न्यायालय भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोर्ट मोहर्रिर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शुक्रवार की दोपहर न्यायालय में सुनवाई बंद कर दी गई। तुरंत सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया गया।
जिला न्यायालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते कामकाज स्थगित कर न्यायालय परिसर में सेनेटाईजेशन का काम काम शुरू कर दिया गया है। जिला न्यायाधीश ने बताया 27 जून को चतुर्थ शनिवार वह 28 जून को रविवार होने के कारण न्यायालय 2 दिन बंद रहेगा। इस दौरान न्यायालय परिसर में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। बताया गया कि कई दिन पहले को कोर्ट मोहर्रिर को खांसी जुकाम की शिकायत हुई थी। जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट कराएगा। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।