Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर जाएं। गौतम बुध नगर के पुलिस कमिश्नर से लेकर थानों में सिपाही तक गली-गली घूमकर लोगों को यह जानकारी दे रहे हैं। इसके बावजूद लोग मास्क लगाकर नहीं निकलते। पुलिस रोकती है तो बहस करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा करने वालों में युवाओं की संख्या कहीं ज्यादा है। रविवार को ग्रेटर नोएडा में बादलपुर पुलिस के साथ ऐसी ही घटना हुई है।
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के पास मास्क लगाए बिना कार में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोका। पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा। तीनों युवक बगैर किसी वजह के बगैर मास्क के बाहर घूम रहे थे। युवक बोले, हम बाहर नहीं घूम रहे हैं। कार में बैठे हैं। कार में मास्क नहीं लगाएंगे। आप बताइए क्या करेंगे?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बादलपुर पुलिस की एक टीम जीटी रोड पर गश्त कर रही थी। भारत धर्म कांटा के पास पुलिस ने कुछ वाहनों को चैकिंग के लिए रोका। गाजियाबाद की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया। कार में गिरधरपुर गांव के सिराजुददीन, आनंद और प्रवीन सवार थे। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक ने मास्क नहीं पहने थे। जब पुलिस ने तीनों से मास्क लगाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों पर अकड़ना शुरू कर दिया।
तीनों युवक पुलिस टीम को रौब दिखाकर बहस करने लगे। युवकों ने पुलिसकर्मियों को कहा कि उनके कई विधायक, सांसद और मंत्रियों से ताल्लुक हैं। पुलिस को धमकाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने कार को सीज कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।