Greater Noida: लड़की का अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी नहीं, परिवार ने दी सीएम के सामने आत्मदाह की चेतावनी

Greater Noida: लड़की का अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी नहीं, परिवार ने दी सीएम के सामने आत्मदाह की चेतावनी

Greater Noida: लड़की का अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी नहीं, परिवार ने दी सीएम के सामने आत्मदाह की चेतावनी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के दनकौर से करीब एक महीने पहले नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था। परिवार का आरोप है कि अपहरण के एक माह बाद भी दनकौर पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अपरहण करने वालों के नाम रिपोर्ट दर्ज है। इसके बाबजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं। दनकौर थाने की पुलिस पर पीड़ितों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने चेतावनी दी है कि वह रविवार की शाम गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने आत्मदाह करेंगे।

रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आएंगे। लड़की के परिवार ने चेतावनी दी है कि पुलिस के रवैये के खिलाफ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे। परिवार का कहना है कि इस मामले में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी दनकौर थानाध्यक्ष को फोन करके कार्रवाई करने के लिए बोला था। परंतु, जिन व्यक्तियों के खिलाफ नाम एफआईआर दर्ज है, उनके रसूख के चलते पुलिस कार्यवाही करने के नाम पर केवल पीड़ित परिवार को समझाती-बुझाती है। कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया है। परिवार का कहना है कि जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी वह आत्मदाह के लिए मजबूर हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.