Greater Noida: जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज शुरू

Greater Noida: जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज शुरू

Greater Noida: जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन क्लासेज शुरू

Tricity Today | जेपी इंटरनेशनल स्कूल

ग्रेटर नोएडा के जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने नोबेल कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसीलिए समय रहते ईआरपी, जूम एप, गूगल क्लासरूम से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है।

छात्र और अभिभावक संतुष्ट हैं और उनको विश्वास है कि इस मुश्किल वक्त में भी उनकी पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों को नया अनुभव मिल रहा है और खुश हैं। 

स्कूल की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने बताया कि अपने छात्रों को कुछ बेहतर देने के लिए और उनमें भविष्य में आवश्यक गुणों को विकसित करने के लिए स्कूल इस वर्ष कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अतिरिक्त विषय के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ाएगा। प्रिंसिपल ने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भविष्य में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसको लेकर स्कूल अभी से छात्रों को तैयार करना चाहता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.