ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने मध्यप्रदेश में दो गांजा तस्कर पकड़े, साढ़े चार करोड़ का गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने मध्यप्रदेश में दो गांजा तस्कर पकड़े, साढ़े चार करोड़ का गांजा बरामद

ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने मध्यप्रदेश में दो गांजा तस्कर पकड़े, साढ़े चार करोड़ का गांजा बरामद

Google Image |

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ग्रेटर नोएडा यूनिट ने मध्य प्रदेश के आगरा कोटा रोड स्थित तहसील चौराहे से 1727 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर एक कैंटर में गांजा लेकर तेलंगाना से दिल्ली -एनसीआर में सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए बताई है। एसटीएफ ने तस्करों को मध्य प्रदेश की सुसनेर थाना पुलिस को सौंप दिया है।

एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के सुसनेर थाना क्षेत्र स्थित तहसील चौराहे से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान शुभम त्यागी और लोकेश कुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। 

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी तेलंगाना से गांजा लेकर आंध्र प्रदेश बार्डर से नागपुर, खगौन,  बुढ़ानपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने जा रहे है। इसकी सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। एसटीएफ की टीम ने इनके पास से एक कैंटर बरामद किया है। जिसमें करीब 1727 किलोग्राम अवैध गांजा भरा हुआ था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बताई गई है। एसटीएफ की टीम गांजा तस्करों के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.