ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ऐस सिटी में बड़ा हादसा, लॉबी में छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ऐस सिटी में बड़ा हादसा, लॉबी में छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ऐस सिटी में बड़ा हादसा, लॉबी में छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा

Social Media | Ace City

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी ऐस सिटी में शनिवार की दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक टॉवर में छठी मंजिल से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर लॉबी में चौथी मंजिल पर आकर गिरा है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। दरअसल, हादसे के वक्त लॉबी में कोई मौजूद नहीं था। इस हादसे के कारण सोसायटी के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटियों में घटिया निर्माण को लेकर लोगों में चिंताएं व्याप्त रहती हैं। हर बारिश और आंधी तूफान के दौरान किसी ना किसी हाउसिंग सोसाइटी में कोई ना कोई बड़ा हादसा होता है। खास तौर से निर्माण कार्य ढह जाते हैं। लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर तमाम बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और सरकार से शिकायत कर चुके हैं। यहां के लोग लगातार बिल्डरों के निर्माण कार्य का ऑडिट करवाने की मांग कर रहे हैं। 

अब शनिवार को नया हादसा ऐस सिटी में हुआ है। यहां छठी मंजिल से लॉबी का प्लास्टर उखड़ कर चौथी मंजिल पर आ गिरा। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है। अगर उस वक्त कोई रहा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। सोसायटी के लोगों का कहना है कि निर्माण बेहद घटिया है। जिसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त रहती है। बारिश और तूफान आने पर निर्माण कार्य टूटकर गिरने लगते हैं। दो दिन पहले हुई बारिश की वजह से सोसायटी के तमाम हिस्सों में सीलन आ गई है। जिसके चलते शनिवार की शाम या हादसा हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.