Tricity Today |
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनके बेटे के साथ मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को महिला संगठन ने बैठक की। जिसमें आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चर्चा की गई है। महिलाओं ने फैसला लिया कि यदि इस मामले में जल्द आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो महिलाएं पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी। दूसरी ओर महिला सुरक्षा मामलों की सहायक आयुक्त ने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर डीसीपी वृंदा शुक्ल जाँच कर रही हैं।
सेक्टर बीटा वन में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बीटा दो कोतवाली पुलिस पर अवैध हिरासत में लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पुलिस जबरन घर से उसके बेटे को उठाकर थाने में ले गई और मारपीट की। महिला अपने बेटे को छुड़ाने थाने पहुंची तो एक महिला दरोगा ने उनके साथ भी मारपीट की और अवैध हिरासत में रखा। बुजुर्ग महिला और उनके बेटे के साथ पुलिस के इस रवैए को लेकर शहर के सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है।
इसके विरोध में सोमवार को शहर के महिला संगठनों ने बैठक की है। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चर्चा की है। महिलाओं ने फैसला लिया कि यदि पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी। बैठक में अंजू पुंडीर, साधना सिन्हा, शशि कौशिक, कुसुम प्रजापति, सीमा, मनीषा शर्मा, शीतल आदि महिलाएं शामिल रहीं।