ग्रेनो पब्लिक स्कूल का बड़ा फैसला, तीन माह की फीस माफ की

ग्रेनो पब्लिक स्कूल का बड़ा फैसला, तीन माह की फीस माफ की

ग्रेनो पब्लिक स्कूल का बड़ा फैसला, तीन माह की फीस माफ की

Tricity Today | ग्रेनो पब्लिक स्कूल का बड़ा फैसला, तीन माह की फीस माफ की

कोरोना संकट में अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के गुनपुरा गांव में स्थित ग्रेनो पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन समिति ने बैठक करके तीन महीनों की फीस माफ कर दी है। इससे अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। 

ग्रेनो पब्लिक स्कूल के संरक्षक जतन भाटी ने बताया कि पिछले कई महीनों से चल रही कोरोना महामारी के चलते अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट है। इस परेशानी को समझते हुए शुक्रवार को प्रबंधन समिति की एक बैठक हुई। जिसमें स्कूल के डायरेक्टर लखन भाटी ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण अभिभावक आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अप्रैल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है। 

अभिभावकों ने स्कूल के फैसले का स्वागत किया है। अभिभावकों ने कहा कि अन्य दूसरे स्कूलों को भी फ़ीस माफ़ करनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह शिखरवार, आलोक नागर, लोकेश भाटी सलेमपुर, कृष्ण नागर आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.