17 जनवरी को अस्त होगा गुरु तारा, कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए कुछ दिन बाकी

खास खबर : 17 जनवरी को अस्त होगा गुरु तारा, कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए कुछ दिन बाकी

17 जनवरी को अस्त होगा गुरु तारा, कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए कुछ दिन बाकी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

New Delhi : 21 दिसंबर से गुरु ग्रह अपने सबसे मजबूत रूप में कुंडली पर आया है। ज्योतिषाचार्य का मानना है कि यह समय ऐसे लोगों के लिए बेहद खास है जिनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है। 17 जनवरी को गुरु ग्रह अस्त होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में उपाय करने वाले लोगों के पास अब कुछ दिन ही शेष है। गुरु की कृपा से स्वास्थ्य तरक्की व्यापार में उन्नति और वाहन खरीदने की लालसा रखने वाले लोगों के लिए बचे हुए यह दिन अति महत्वपूर्ण है।

ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित उत्तम तिवारी और पारस कृष्ण शास्त्री ने जानकारी दी कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचांग में इस समय गुरु ग्रह अपनी सबसे मजबूत स्थिति में है। ऐसा माना जाता है कि जब कोई ग्रह अपनी सबसे मजबूत स्थिति में होता है तो कम समय में किया गया उपाय भी अत्याधिक फल ले कर आता है। भृगु संहिता के अनुसार गुरु ग्रह के प्रभाव से कार्य क्षेत्र में तरक्की, व्यापार में मुनाफा सहित अन्य लाभ जातक को हासिल हो सकते हैं। ऐसे में जबकि शुक्र ग्रह,सूर्य ग्रह, गुरु और शनि के बेहतर युति बनी है तो जातकों को गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए इस वक्त कोई उपाय नहीं छोड़ना चाहिए।

12 फरवरी को दोबारा होगा उदय : 17 जनवरी को गुरु तारा अस्त होने के साथ ही 12 फरवरी को दोबारा उदय होगा। ऐसे में मकर संक्रांति तक सूर्य के प्रभाव और गुरु के सकारात्मक ऊर्जा को संग्रहित करने के लिए किए जाने वाले उपाय लाभप्रद साबित होंगे। कई वर्षों बाद ऐसा सहयोग आया है जब चार ग्रहों की युति ऐसे समय पर सामने आई है जब गुरु ग्रह के लिए किए जाने वाले उपाय मकर संक्रांति के समय पूर्ण होंगे। ऐसे में जातक गुरु ग्रह के सर्वाधिक प्रभाव का समापन संक्रांति के पूजन के साथ करेंगे। इससे ज्यादा को को गुरु ग्रह के उपाय के साथ सूर्य ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को भी बोनस के रूप में प्राप्त होंगे।

 गुरु ग्रह का कमजोर होने के लक्षण
  • - यदि पढ़ाई करने और लिखने का मन नहीं करता है तो कुंडली में गुरु ग्रह की कमजोरी मानी जाती है।
  • - कार्य क्षेत्र में यदि उच्च अधिकारियों के साथ अनावश्यक मतभेद सामने आते हैं तो गुरु ग्रह को मजबूत करने की जरूरत है।
  • - कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बावजूद यदि सफलता हासिल नहीं होती तो गुरु ग्रह का उपाय करना चाहिए।
  • - व्यापार में यदि मेहनत के मुकाबले लाभ हासिल नहीं हो रहा है या बार-बार रुपया फर्स्ट जा रहा है तो गुरु ग्रह का उपाय करना चाहिए।
  • - समाज में प्रतिष्ठा होने के बावजूद भी यदि उचित सम्मान नहीं मिल रहा है तो कुंडली में गुरु ग्रह के प्रभाव को समझना चाहिए।
  • - घर में छोटी-छोटी बातों पर यदि तनाव जैसी स्थिति पैदा हो रही है तो गुरु ग्रह के उपाय करने से असर दिखेगा।

21 दिन यह करें उपाय
  • - गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए 21 दिन तक घर में होने वाले पूजन के दौरान बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
  • - हाथों में पीले रंग की धातु की अंगूठी या कड़ा पहनने से भी लाभ हासिल हो सकेगा।
  • - यदि संभव हो तो पीपल के वृक्ष के नीचे जड़ों के पास दूध या जल अर्पित करने से लाभ हासिल होगा।
  • - 21 दिन तक केसर में पीले चंदन को मिलाकर उसका टीका लगाने से कुंडली में व्याप्त गुरु संबंधी दोष कम होंगे।
  • - सर्दियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वस्त्र या पीले रंग के कंबल दान करने से लाभ हासिल होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.