Big News: गौतमबुद्ध नगर में हॉटस्पॉट की हाफ सेंचुरी, अब तक के सबसे ज्यादा रेड जोन, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

Big News: गौतमबुद्ध नगर में हॉटस्पॉट की हाफ सेंचुरी, अब तक के सबसे ज्यादा रेड जोन, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

Big News: गौतमबुद्ध नगर में हॉटस्पॉट की हाफ सेंचुरी, अब तक के सबसे ज्यादा रेड जोन, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

Tricity Today | Noida Gate

इस सप्ताह लगातार मिल रहे कोरोनावायरस मरीजों का असर दिखने लगा है। अब गौतम बुद्ध नगर जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। हालांकि, इनमें से 16 आवासीय क्षेत्रों को जिला प्रशासन ने ग्रीन जोन घोषित कर दिया है। लेकिन जिले में अब तक के सबसे ज्यादा रेड जोन बन चुके हैं। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 24 रेड जोन है। वहीं, 10 आवासीय क्षेत्र ऑरेंज ऑन में शामिल किए गए हैं।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि वह सभी आवास क्षेत्र ग्रीन जोन घोषित कर दिए गए हैं, जहां पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिन आवासीय क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों के दौरान संक्रमण का नया मामला नहीं आया है, उन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया है। दूसरी ओर जिन आवासीय क्षेत्रों में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वे सभी रेड जोन में हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऑरेंज जोन के 10 आवास क्षेत्र और रेड जोन के 24 आवासीय क्षेत्रों को सील करके रखा गया है। वहां किसी को आवागमन की इजाजत नहीं है। जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की उपलब्धता करवा रहे हैं।

दूसरी ओर जिन आवासीय क्षेत्रों को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है, वहां लोगों से लॉक डाउन का दस्तूर पालन करवाया जा रहा है। इन आवासीय क्षेत्रों में आंतरिक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें समय सारणी के अनुसार खुल रही हैं। परिवार का एक व्यक्ति आवश्यक वस्तुएं लेने के लिए आ-जा सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.