Noida Police | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चोरी करने वाले गैंग के दो चोर बिसरख पुलिस ने पकड़े
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस ने चोरों का एक ऐसा गिरोह पकड़ा है, जो बंद पड़े मकानों में चोरी करता था। यह लोग रोजाना हापुड़ से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट आते हैं। बंद पड़े मकानों का पता लगाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल लेते हैं। इतना ही नहीं घरों से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को गलाकर नया भूषण बना लेते हैं। जिससे वह पुलिस की पकड़ से बच सकें।
बिसरख थाना पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले हापुड़ के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से हजारों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता लगा है कि दोनों चोर चोरी के आभूषणों को गलाकर दूसरे आभूषण तैयार करते थे।
बिसरख थाना प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हनुमान मंदिर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम पुनीत वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी खिड़की बाजार खारी हापुड़ और साजिद पुत्र फारुख निवासी मौहल्ला माजिदपुरा हापुड बताया है।
दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो सोसाइटी में बंद पड़े मकानों के अंदर से सोने व चांदी के जेवरात और रुपये आदि सामान चोरी करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आभूषणों को चोरी करने के बाद वह उन्हें गलाकर दूसरे आभूषण तैयार करते हैं। इससे पहले भी वह कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 90 हजार रुपए, एक मगंलसुत्र, तीन अंगूठी, दो कानों के टॉप्स, दो कानों की रिंग, एक चैन, चांदी के 8 जोड़ी बिछुए, 2 जोड़ी पायल और 2 जोड़ी पाजेब भी बरामद की गई हैं। आरोपियों के साथ और कौन-कौन व्यक्ति काम करते हैं,इस बारे में जानकारी की जा रही है।