धर्म पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, 500 लोगों ने उठाया लाभ

धर्म पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, 500 लोगों ने उठाया लाभ

धर्म पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर, 500 लोगों ने उठाया लाभ

Tricity Today | Dharma Public School Noida

लोक मंच के स्वास्थ्य प्रकल्प आरोग्यम द्वारा शनिवार को चौड़ा गांव सेक्टर 22 नोएडा स्थित धर्म पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया। 

शिविर के आयोजन में आयुर्वेदिक औषधि निर्माता प्रवेक कल्प, कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान, सेक्टर 71 नोएडा, तिरुपति आई सेंटर सेक्टर 33 नोएडा, राजस्थान कल्याण परिषद रजि झा आप्टीकल्स का विशेष योगदान रहा। सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक लगाए गए इस शिविर में डॉ डी डी अरोड़ा, आयुर्वेद चिकित्सक के एल वैद्य व एस एन पारिक, डॉ तनु मेहता डेंटिस्ट, डॉ एस एस राठौर, डाइटीशियन ऐश्वर्या, नेत्र विशेषज्ञ पीयूष अंबावत, होम्योपैथ डॉ ममता पटेल, एक्यूप्रेशर उपचारक नरेंद्र व राजेश शुक्ला, वरिष्ठ जमा खान, आयुर्वेद कंपाउंडर लल्लन गुप्ता व लगभग पांच सौ स्त्री.पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान के डॉ श्रीकांत शर्मा ने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इन शिविरों में आम जनता को स्वस्थ रहने के बारे में भी जागरूक किया जाना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.