Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर जेल में अचानक पहुंचा भारी फोर्स
गौतमबुद्ध नगर की लुकसर जेल में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने थे। हथियारों से लैस पुलिस को देखकर कैदियों में हड़कंप मच गया। बंदी सकते में आ गए और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। काफी देर तक जेल के कैदियों को कुछ समझ में नहीं आया। कुछ देर बाद पता चला कि जेल प्रशासन मॉक ड्रिल कर रहा है। जिसके बाद कैदियों ने राहत की सांस ली।
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया जेल में उपद्रव के दौरान बंदियों को काबू करने के लिए शुक्रवार को ऑपरेशन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके लिए जेल प्रशासन की टीम ने खास तरह की सुरक्षा किट पहनकर सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि अचानक से जेल में बंदियों के हिंसक उपद्रव और बवाल होने पर उन्हें कंट्रोल करने के दौरान अपनी सुरक्षा भी जरूरी है। जिसे ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा, जेलर सत्य प्रकाश समेत जेल प्रशासन के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया।