नोएडा के सेक्टर-79 में पहुंच गया हिरणों का झुंड, देखने के लिए बालकॉनी पर जुटी भीड़

नोएडा के सेक्टर-79 में पहुंच गया हिरणों का झुंड, देखने के लिए बालकॉनी पर जुटी भीड़

नोएडा के सेक्टर-79 में पहुंच गया हिरणों का झुंड, देखने के लिए बालकॉनी पर जुटी भीड़

Tricity Today | नोएडा के सेक्टर-79 में पहुंच गया हिरणों का झुंड

लॉकडाउन के बीच नोएडा जैसे भीड़भाड़ भरे शहर में अजीबोगरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले एक नील गाय जीआईपी मॉल पहुंच गई थी। अब सोमवार की शाम हिरणों का झुंड नोएडा के सेक्टर-79 में विचरण करता दिखाई दिया। करीब आधा दर्जन हिरणों का यह परिवार घंटों इधर के उधर दौड़ता-भागता रहा। जिसे देखने के लिए आसपास की हाउसिंग सोसायटी के लोग बालकोनी में निकल आए। लोगों ने इनकी फोटो और वीडियो ली हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा है। लोग घरों में बंद हैं। वाहनों का शोर और भीड़भाड़ कुछ नहीं है। ऐसे में पशु-पक्षी अठखेलियां कर रहे हैं। कई ऐसी चीजें नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में देखने के लिए लोगों को मिल रही हैं, जो कभी उन्होंने सोची भी नहीं थीं। मसलन, गहरा नीला आसमान दिखाई देता है। रात को साफ चमकदार चांद और सितारे दिख रहे हैं। यमुना नदी साफ हो गई है। हिंडन नदी में प्रदूषण खत्म हो गया है।

एक निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुल मिलाकर प्रकृति ने करवट ली है। सोमवार की शाम करीब 5 बजे गौर स्पोर्ट्स वुड सोसाइटी के आगे हिरणों का एक समूह नजर आया। यह झुंड के एक-दो सदस्य कई दिनों से इधर शाम के वक्त चक्कर लगा रहे थे। जिन्हें लोग आराम से अपनी बालकोनी से खड़े होकर निहारते रहते थे। सोमवार को हिरणों का पूरा परिवार नजर आया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.