गलगोटिया विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड

Tricity Today | गलगोटिया विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 में अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड

गलगोटिया विश्वविद्यालय में गत वर्ष चल रहे कैम्पस सलैक्सन ने एक अपना ही कीर्तिमान स्थापित करते हुए बी.टैक कम्यूटर सांईस और आईटी के 85 प्रतिशत और ओवर आल 70 प्रतिशत तो वहीं एमबीए और पॉलिटैक्निक संस्थान के 90 प्रतिशत छात्रों का रिकार्ड प्लेशमेंट कराया है। 

सत्र के पहले 15 दिनों में ही कंपनियों के द्वारा 1500 से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव दिये गये। जबकि चयन सत्र अभी खत्म भी नहीं हुआ है। इस वर्ष विश्वविद्यालय के साथ और कई बडी कंपनियां चयन प्रक्रिया में जुड गयी है। अब तक देश विदेश की 350 से ज्यादा बडी एमएनसी कंपनियों ने विश्वविद्यालय में चयन प्रक्रिया में भाग लेकर छात्रों का चयन किया है। 

जिनमें प्रमुख तौर पर इंफोसिस, विप्रो टैक्नॉलोजी, कॉगनीजैंट, टैक महिन्द्रा, अमेज़ॉन, अल्ट्राटेकसीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, विवो मोबाईल, उनो-मिंडा, इंफॉगेन, सीवैंट, एनटीटी डाटा, ओप्पो मोबाइल, अमारा ग्रुप, एक्सेंचर, विकास ग्रुप, टॉरेंट पॉवर आदि उपस्थित रहीं। 

जिनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को 3 से 30.25 लाख तक का वेतन ऑफर किया गया। इस अवसर पर ध्रुव गलगोटिया मुख्य कार्य पालक गलगोटिया विश्वविद्यालय ने कहा कि, विश्वविद्यालय छात्रों में वैवहारिक कौशल का समावेश तथा वैश्विक पेशेवर तैयार कर रही है। 

गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा, अधिगम प्रक्रिया और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जानी जाती रही है। विश्वविद्यालय का ऐसे वातावरण का उद्देश्य रहा है। जिसके द्वारा छात्रों में कॉर्पोरेट (औद्योगिक) व्यक्तित्व पैदा किया जा सके तथा साथ ही साथ सर्वोच्च शैक्षिक प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए हम कर्तव्य बद्ध हैं जिससे कि अपने छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर प्रदान कर सकें। 

अन्त में सुनिल गलगोटिया (चांसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय) ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दौरान डॉ. प्रिति बजाज वाईस चांसर गलगोटियाज, मनीशा चौधरी, पलेशमैंट निदेशक गलगोटियाज आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.