BREAKING: नोएडा में दिन निकलते ही ठेकेदार से होंडा सिटी कार लूटी, फायरिंग में बाल-बाल बचा

BREAKING: नोएडा में दिन निकलते ही ठेकेदार से होंडा सिटी कार लूटी, फायरिंग में बाल-बाल बचा

BREAKING: नोएडा में दिन निकलते ही ठेकेदार से होंडा सिटी कार लूटी, फायरिंग में बाल-बाल बचा

Tricity Today | नोएडा में दिन निकलते ही ठेकेदार से होंडा सिटी कार लूटी

सोमवार की सुबह दिन निकलते ही लुटेरों ने नोएडा में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे ठेकेदारों को निशाना बनाया गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-150 के पास लुटेरों ने ठेकेदार से उसकी हौंडा सिटी कार और दो मोबाइल लूट लिए हैं। कारोबारी ने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी की है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। मामले में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

नोएडा में सेक्टर 150 के पास शेखर मेहरा एक्साइड के कंस्ट्रक्शन ठेकेदार हैं। शेखर मेहरा ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने साथी दिनेश के साथ फ्रेश होने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बने पब्लिक टॉयलेट गए थे। शेखर मेहरा टॉयलेट में थे और उनका साथी दिनेश उनकी हौंडा सिटी कार में बैठा हुआ था।

दिनेश ने बताया कि वह सेक्टर-150 के पास बने टॉयलेट के बाहर कार में बैठकर शेखर मेहरा के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से चार-पांच बदमाश आए। उन्होंने कार के शीशे पर फायर किया। दिनेश ने बताया कि वह बुरी तरह डर गए। कार से बाहर निकले और जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। उनसे लुटेरों ने पीछे से आवाज लगाकर कहा कि मोबाइल छोड़ कर जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद दिनेश ने अपने दोनों मोबाइल सड़क पर रख दिए। लुटेरे आए और मोबाइल फोन उठाकर ले गए। दिनेश ने भागकर अपनी जान बचाई।

लुटेरे होंडा सिटी कार और मोबाइल फोन लूटकर फ़रार हो गए। दिनेश और शेखर मेहरा ने वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। थाना नॉलेज पार्क से पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह और असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे हैं।

शेखर का कहना है मामला लूट का नहीं लगता है

इस बारे में शेखर मेहरा का कहना है कि यह वारदात मुझे लूटपाट की नहीं लग रही है। मेरा अंदाजा है कि कोई हमें आतंकित करना चाहता है। दरअसल, हम लोग बाहर के रहने वाले हैं और करीब 6 महीने पहले ही नोएडा में हमने अपना कारोबार जमाया है। नोएडा आते ही हमें कुछ अच्छे कंस्ट्रक्शन वर्क मिले हैं। मुझे अंदाजा लग रहा है कि कोई हमें डराकर परेशान करना चाहता है। शेखर का कहना है कि अगर कोई कार लूटने की कोशिश करेगा तो गोली नहीं चलाएगा। उन लोगों ने जिस तरह से हम लोगों पर हमला किया, उसका मकसद लूटपाट करना नहीं है। हमें भयाक्रांत करना है। हालांकि, वह कहते हैं कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। उन्हें किसी ने अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई धमकी या फोन भी नहीं किया है।

वारदात के बारे में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 150 के पास यह वारदात हुई है। दिनेश और शेखर मेहरा पब्लिक टॉयलेट गए थे। तभी दो बदमाश आए और इनकी हौंडा सिटी कार व दो मोबाइल लूटकर ले गए हैं। दिनेश की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस वारदात का जल्दी ही अनावरण किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.