Good News: ग्रेटर नोएडा के जिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज को मंजूरी, जानिए क्या है प्लाज्मा थैरेपी

Good News: ग्रेटर नोएडा के जिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज को मंजूरी, जानिए क्या है प्लाज्मा थैरेपी

Good News: ग्रेटर नोएडा के जिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज को मंजूरी, जानिए क्या है प्लाज्मा थैरेपी

Tricity Today | GIMS Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) को कोरोना के गंभीर मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने की अनुमित मिल गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए जिम्स के संशाधनों को उपयुक्त माना है। जनपद में यह पहला अस्पताल है, जिसको यह अनुमित मिली है।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सबसे पहले कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना था। इसके बाद यहां पर कोरोना की जांच शुरू हुई। इसके बाद संस्थान ने कोरोना के गंभीर मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने के लिए संबंधित संस्थाओं से अनुमित मांगी और इसके लिए उन्हें प्रस्ताव दिया। आईसीएमआर ने जिम्स को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने की अनुमति दे दी है।

क्या है प्लाज्मा थैरेपी
जो कोरोना मरीज  ठीक हो जाते हैं, उनमें इस वायरस से लड़ने के लिए एंटी बॉडी बन जाती है। हर्ड इम्युनिटी कहते हैं। ऐसे मरीजों से खून लेकर उसे प्लाज्मा कंपोनेंट निकाल लिया जाता है। अगर कोई गंभीर मरीज है तो उसमें प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। इससे उस मरीज में बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। जिम्स ने ठीक होकर घर जा चुके मरीजों से रक्तदान करने के लिए कहा है, जिसमें अधिकतर मरीज तैयार हैं। हालांकि, इस विधि से गंभीर मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।

दूसरी ओर इस थेरेपी के जरिए इलाज करने की अनुमति नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड पीजीआई और ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ने भी मांगी है। शारदा अस्पताल में चल रहे आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सकों ने मेडिकल मेडिकल कॉलेज की ओर से इस थेरेपी से इलाज करने के लिए आवेदन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आईसीएमआर अगले कुछ दिनों में इन दोनों अस्पतालों को भी प्लाज्मा थेरेपी से लोगों का उपचार करने की मंजूरी दे देगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बीमार होने के बाद ठीक हो चुके मरीज के प्लाज्मा से 4 लोगों का उपचार किया जा सकता है। एक व्यक्ति को करीब 200ml प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। ठीक हो चुके व्यक्ति से करीब 800ml प्लाज्मा लिया जा सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.