अगर आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवंटी हैं तो अपना पता अपडेट करवा लें, वापस लौट रहे हैं बिल और नोटिस

अगर आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवंटी हैं तो अपना पता अपडेट करवा लें, वापस लौट रहे हैं बिल और नोटिस

अगर आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवंटी हैं तो अपना पता अपडेट करवा लें, वापस लौट रहे हैं बिल और नोटिस

Tricity Today | Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के आवंटियों ने बड़ी संख्या में अपने पते और दूसरी सूचनाएं अपडेट नहीं की हैं। बहुत से आवंटी ऐसे भी हैं, जो विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर मिल रही ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते प्राधिकरण की ओर से भेजे जाने वाले पानी के बिल और नोटिस वापस लौट रहे हैं। विकास प्राधिकरण की ओर से अपील की गई है कि अगर आपने अपना पता और दूसरी सूचनाएं लंबे अरसे से अपडेट नहीं की हैं तो जल्दी से जल्दी अपडेट कर लें।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में गलत पता दर्ज होने के कारण पानी के बिल वापस प्राधिकरण आ रहे हैं। केवाईए (नो योर अलॉटी) का फार्म नहीं भरने के कारण लोगों के पुराने पते ही दर्ज हैं। प्राधिकरण ने आवंटियों से केवाईए अपडेट करने के लिए कहा है। पानी के बिल लौटने पर प्राधिकरण ने आवंटियों से अपील की है कि वे ऑनलाइन बिल जमा दें। अगर 30 सितंबर तक बिल जमा करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर वर्ष की भांति इस बार भी आंवटियों को पानी के बिल भेज रहा है। डाक के जरिये पानी के बिल भेजे जा रहे हैं। लेकिन डाक के अधिकतर बिल वापस आ रहे हैं। 

दरअसल आवंटियों का पता गलत दर्ज होने के कारण बिल आवंटियों तक नहीं पहुंच रहे हैं। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि बड़ी संख्या में आवंटियों के नो योर अलॉटी (केवाईए) अपडेट नहीं हुए हैं। उन्होंने आवंटियों से केवाईए अपडेट करने के लिए कहा है। 

साथ ही अपील की है कि जिन आवंटियों को पानी का बिल अभी तक नहीं मिला है, वे प्राधिकरण आकर ले सकते हैं। एसीईओ ने कहा कि सभी आवंटी अपना केवाईए अपडेट करा लें। प्राधिकरण की वेबसाइट पर फार्म मौजूद है। भविष्य में पानी का बिल ई-मेल और एसएमएस के जरिए भी पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट https://www.greaternoidaauthority.in/ पर जाकर भी पानी बिल जमा कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.