नोएडा: डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं तो इन नंबरों पर कॉल करें, 24 घण्टे की हेल्पलाइन शुरू, कोरोना काल में शहर के 122 लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा: डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं तो इन नंबरों पर कॉल करें, 24 घण्टे की हेल्पलाइन शुरू, कोरोना काल में शहर के 122 लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा: डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं तो इन नंबरों पर कॉल करें, 24 घण्टे की हेल्पलाइन शुरू, कोरोना काल में शहर के 122 लोगों ने आत्महत्या की

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा इसके दबाव ने लोगों की जान ली हैं। अब तक जिले में संक्रमण के कारण केवल 43 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 122 लोग इस दौरान आत्महत्या कर चुके हैं। लिहाजा, लोगों को मानसिक अवसाद से बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं रिसर्च (एसएमएसआर) ने पहल की है। संस्थान ने सुसाइड हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन पर मनोचिकित्सक और विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। लोग अपनी परेशानी बता कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

एसएमएसआर के प्रवक्ता डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि काम का दबाव और रोजगार की चिंता अब जीवनशैली का हिस्सा बन चुके हैं। हालात यह हैं कि लोग मानसिक अवसाद में चले जा रहे हैं। अधिक अवसाद के बाद लोग आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन के लिए वरिष्ठ मनोचिकित्सकों की टीम लगाई गई है। जूनियर मनोचिकित्सक आने वाले फोन कॉल पर लोगों की समस्याओं को समाधान करेंगे। इसके लिए हेल्पलाइन के नंबर 9654619974 और 0120-2329700 जारी कर दिए गए हैं। ये 24 घंटे चलेंगे। गौतमबुद्ध नगर जिले का कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है और विशेषज्ञों से बातचीत कर सकता है।

इससे पहले लॉकडाउन पीरियड शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने भी यह पहल की थी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में 10 विशेषज्ञों की टीम अवसादग्रस्त लोगों की समस्याएं सुन रही है। पिछले 3 महीनों में इस केंद्र ने करीब 10,000 लोगों की काउंसलिंग की है। जीबीयू में मेडिकल साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के मुखिया डॉ अनुराग प्रताप सिंह का कहना है कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोरोना के संक्रमण ने इतने लोगों की जान नहीं ली है, जितने लोगों ने इस दौरान आत्महत्या कर ली हैं। आये दिन खबरों में आत्महत्या करने के मामले देखने को मिल रहे हैं। अभी पिछले सप्ताह एक ही दिन में नोएडा के चार युवकों ने सुसाइड कर लिया था। 

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि कोरोना कॉल में लोगों के रोजगार गए हैं। आर्थिक संसाधन सीमित हुए हैं। जिसका दबाव लोग महसूस कर रहे हैं। सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। हम लोग लगातार अपील कर रहे हैं कि अगर किसी भी तरह की परेशानी महसूस करते हैं तो विशेषज्ञों की सलाह लें। अपने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से भी संपर्क कर सकते हैं। हम लोगों ने अपने मोबाइल नंबर और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। वहां भी लोग बात कर सकते हैं। एडिशनल डीसीपी ने कहा कि ऐसी कोई परेशानी नहीं होती, जिसका समाधान नहीं किया जा सकता है। लोगों को आत्मघाती कदम उठाने से पहले समस्याओं के समाधान तलाश करने चाहिए

लैब टैक्नी‌शियन को कोरोना

बिसरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन अरविंद चौधरी ने बताया कि उनके साथी को कोरोना हुआ है। जब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड के सैंपल लिए जाने शुरू हुए हैं। इसके बाद केंद्र के सभी कर्मी बिना छुट्टी लिए सैंपलिंग कार्य में जुटे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.